बसों का सघन निरीक्षण, 13 पर कार्रवाई

सुकमा, 13 जनवरी 2026/कलेक्टर अमित कुमार के निर्देशन में जिले में यात्री सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए यात्री बसों का सघन एवं संयुक्त रूप से निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
जिला परिवहन अधिकारी शिवभगत रावटे ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान बसों की जांच की गई, जिनमें से 13 यात्री बसों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं। इन बसों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कुल 30 हजार रुपये का समझौता शुल्क (फाइन) आरोपित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एक यात्री बस पर एक लाख रुपये से अधिक का कर बकाया पाया गया। बकाया के चलते संबंधित बस को तत्काल जप्त कर लिया गया तथा उसे कोतवाली थाना सुकमा में सुरक्षार्थ रखा गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही सभी बस संचालकों को वाहन संबंधी दस्तावेज, किराया सूची, कर भुगतान, फिटनेस, बीमा तथा सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।