मार्च 2026 तक शत प्रतिशत सैचुरेशन करने की दिशा में करें कार्य : कलेक्टर
सेवा एक्सप्रेस, स्वास्थ्य और पोषण पर जोर
सुकमा, 13 जनवरी 2026/कलेक्टर अमित कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं परिणामोन्मुखी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान श्रम पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर कुमार ने एनआरएलएम के अंतर्गत संचालित सेवा एक्सप्रेस सुकमा के माध्यम से महिलाओं को स्व-सहायता समूह जोड़ने के साथ ही उनके मतदाता पहचान पत्र, बैंक खाता खुलवाने, आधार कार्ड निर्माण सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्च 2026 तक मिशन मोड में सैचुरेशन पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।
कलेक्टर कुमार ने साइंस पार्क के मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुष केंद्र से संबंधित स्वीकृतियों की स्थिति की समीक्षा की गई तथा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की भौतिक प्रगति का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद उपचार से संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा लाभार्थियों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत टेक होम राशन की वितरण प्रगति को 70 प्रतिशत तक सुनिश्चित करने एवं संबंधित कैडर को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती गर्भवती माताओं को प्रदाय किए जाने वाले पौष्टिक आहार में अंडा शामिल करना सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
