संविदा भर्ती : दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित परीक्षा आयोजित

सुकमा, 13 जनवरी 2026/खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की संविदा भर्ती प्रक्रिया के तहत दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
यह परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु 17 जनवरी 2026 को पी.एम. स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुम्हारास, जिला सुकमा में दोपहर 01.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
उक्त भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-02, रेडियोग्राफर, दन्त सहायक, आरएचओ, ओटी टेक्नीशियन एवं वाहन चालक पदों की पूर्ति की जानी है।
सभी पात्र अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर समस्त मूल दस्तावेज, एक सेट छायाप्रति तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित परीक्षा मंस सम्मिलित हो सकते है।