नियद क्षेत्र में सुशासन परिसर का करें निर्माण : कलेक्टर
-नियद क्षेत्र में सेवाएँ होंगी एक ही परिसर में उपलब्ध
सुकमा, 02 जनवरी 2026/कलेक्टर अमित कुमार ने नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा के सभाकक्ष में आयोजित की। बैठक में नियद क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित आधारभूत संरचनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर, एसडीएम सुभाष शुक्ला, तहसीलदार गिरीश निम्बलकर सहित पटवारी और टीए उपस्थित थे।
कलेक्टर अमित कुमार ने बताया कि नियद क्षेत्रों में पंचायत भवन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इन सभी निर्माण कार्यों के लिए स्थल चिन्हांकन कर, अब युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर मई 2026 तक गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी संस्थानों को एक ही स्थान पर विकसित कर सुशासन परिसर के रूप में स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रयास किया जाए कि सभी आवश्यक शासकीय भवन एक ही परिसर में निर्मित हों, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग स्थानों पर भटकना न पड़े और एक ही स्थान पर सभी सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध हो सकें। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन परिसर की अवधारणा से प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच सरल, प्रभावी और पारदर्शी बनेगी।
कलेक्टर अमित कुमार ने निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और स्थल निरीक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समय-सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। जहां निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है, वहां तत्काल कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समय में पूर्ण करना अनिवार्य है, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि शासन-प्रशासन की पहुंच अब जिले के दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों तक हो चुकी है। ऐसे में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
