निर्वाचक नामावली से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

कैटेगरी C मतदाताओं पर विशेष फोकस, अधिक से अधिक फॉर्म-6 एकत्र करने के निर्देश
सुकमा, 02 जनवरी 2026/ गुरुवार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अमित कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैटेगरी C (UnMapped) मतदाताओं से संबंधित दावा–आपत्ति एवं सुनवाई की कार्ययोजना तैयार की गई तथा अधिक से अधिक फॉर्म-6 एकत्र करने हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये।
यह बैठक निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत आयोजित की गई, जिसकी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया है। इसके पश्चात 22 जनवरी 2026 तक दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। कलेक्टर अमित कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे, इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जाएं। उन्होंने विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों के कैटेगरी C मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर जोर दिया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2025 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सीईओ मुकुंद ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर शबाब ख़ान, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।