सेवा एक्सप्रेस सुकमा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-नियद नेल्ला नार क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को मिलेगी नई गति
सुकमा, 02 जनवरी 2026/जिला प्रशासन द्वारा बिहान योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह (एसएचजी) गठन एवं शत-प्रतिशत सेचुरेशन के उद्देश्य से एक अभिनव पहल करते हुए “सेवा एक्सप्रेस सुकमा” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर अमित कुमार ने एसएचजी गठन हेतु समर्पित चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन दूरस्थ एवं संवेदनशील नियद नेल्ला नार क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को समूहों से जोड़ने का कार्य करेंगे।
कलेक्टर ने बिहान की दीदियों एवं जनपद पंचायत की टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसएचजी गठन, बैंक खाता खोलने और आधार से जुड़ाव में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपके समर्पित प्रयासों से कोंटा जनपद में शत-प्रतिशत बैंक खाता और आधार सेचुरेशन सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की कोई भी योजना पात्र हितग्राहियों से वंचित न रहे और कोंटा क्षेत्र के सभी ग्रामों को शत-प्रतिशत एनआरएलएम से जोड़ा जाए।
कलेक्टर अमित कुमार ने कहा कि कोंटा जनपद के अंतर्गत नियद क्षेत्र में 37 ग्राम पंचायतें तथा 159 ग्राम आते हैं, जहां की महिलाओं को ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहान योजना से जोड़ना प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ऋण, प्रशिक्षण और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का विकास होता है। नई सोच के साथ आगे बढ़ने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुकुंद ठाकुर ने कहा कि नियद नेल्ला नार क्षेत्र के गांव-गांव जाकर महिलाओं को बिहान योजना से जोड़ना है। एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी गठन, बैंक खाता खोलने एवं आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए।
जनपद पंचायत कोंटा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कवासी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रियता के साथ कार्य करें और शासन की योजनाओं से महिलाओं को जोड़ने के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें। उन्होंने नारी शक्ति का परिचय देते हुए सभी से प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने कहा।
जिला प्रशासन की इस पहल के तहत नियद नेल्ला नार क्षेत्र में महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उन्हें आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जल्द से जल्द शत-प्रतिशत सेचुरेशन के निर्देश कलेक्टर अमित कुमार द्वारा दिए गए हैं। सेवा एक्सप्रेस के तहत रवाना किए गए चार वाहन चिंतलनार, मरईगुड़ा (वन), दुब्बाटोटा और ढोंड्रा कलस्टरों में नियमित रूप से भ्रमण कर समूह गठन का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जनपद पंचायत कोंटा अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कवासी, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकुंद ठाकुर, एसडीएम कोंटा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।