कोंटा विकासखण्ड क्षेत्र में कलेक्टर अमित कुमार का व्यापक निरीक्षण दौरा

-शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और राजस्व व्यवस्था की गहन समीक्षा
सुकमा, 02 जनवरी 2026/कलेक्टर अमित कुमार ने विकासखण्ड कोंटा क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण करते हुए शिक्षा, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभागों के कार्यों की जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संस्थानों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण लिया और गुणवत्ता सुधार को लेकर निर्देश दिए।
कलेक्टर अमित कुमार ने प्राथमिक शाला फंदीगुड़ा का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। उन्होंने बच्चों से रूबरू होकर अध्ययन स्तर जाना तथा स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठकों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन विद्यालय परिसर में ही बच्चों को उपलब्ध कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा घर से थाली या बर्तन लेकर न आए। इसके साथ ही विद्यालय के रसोई कक्ष का निरीक्षण कर स्वच्छता और व्यवस्थाओं की जांच की।
इस निरीक्षण दौरे के दौरान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकुंद ठाकुर, एसडीएम कोंटा सुभाष शुक्ला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, पोषण पर विशेष फोकस
कलेक्टर अमित कुमार ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों को दी जा रही शिक्षा एवं पोषण आहार की जानकारी ली। उन्होंने कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को युद्धस्तर पर एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) भेजने के निर्देश दिए।
साथ ही एनआरसी में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी केंद्रों में गैस की उपलब्धता, तथा पोषण ट्रैकर में नियमित एंट्री करने के निर्देश दिए।
आश्रम छात्रावासों में शिक्षा की गुणवत्ता का लिया जायजा
कलेक्टर कुमार ने कोंटा में पुराना बालक आश्रम छात्रावास, भेज्जी परिसर का निरीक्षण कर उसके मरम्मत कार्य कर कॉलेज विद्यार्थियों के ठहराव हेतु उपयोग में लाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात बालक आश्रम मेहता एवं बालिका आश्रम ढोंड्रा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों की दिनचर्या, अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता जानी। कलेक्टर ने प्रश्न कर शैक्षणिक स्तर का आकलन किया। कलेक्टर ने एनआरसी भवन का भी निरीक्षण किया।
एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर अमित कुमार ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदनों की जानकारी ली और प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
कोर्ट रूम का निरीक्षण कर लंबित बकाया राशि प्रकरणों की जानकारी ली तथा धान विक्रय से संबंधित मामलों में किसानों से चर्चा की। उन्होंने जाति-निवास प्रमाण पत्र के प्रकरणों में तेजी लाने एवं एसआईआर से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही बीईओ कार्यालय में नियमित अपडेट सुनिश्चित करने को कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा का निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में पेसेंट से कुशलक्षेम जाना।
कोंटा में ऑपरेशन कक्ष का निरीक्षण कर संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए । साथ ही आश्रम छात्रवासो में मलेरिया रोकथाम हेतु मच्छरदानी वितरण एवं नियमित फॉगिंग करने और क्लस्टरवार सभी आश्रम-छात्रावासों को फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में ग्राउंड फ्लोर की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत, सभी कक्षों पर नाम लिखने के निर्देश भी दिए।