मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर दी गई जानकारी
उत्तर बस्तर कांकेर 31 दिसंबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक (प्रारूप) प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 को किया गया। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार कुर्रे ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ साप्ताहिक बैठक आयोजित कर प्राप्त दावा-आपत्तियों की जानकारी साझा की जा रही है। इसी क्रम में अब तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 30 दिसम्बर को राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की गई, जिसमें प्राप्त दावा-आपत्तियों की विधानसभावार जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके अनुसार 79-अंतागढ़ (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में फॉर्म-9 के अंतर्गत 83, फॉर्म-11 के अंतर्गत 37 तथा फॉर्म-11A के अंतर्गत 01 दावा-आपत्ति प्राप्त हुई।
80-भानुप्रतापपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में फॉर्म-9 के 21, फॉर्म-11 के 27, फॉर्म-11A के 1 तथा फॉर्म-11B के 01 आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि 81-कांकेर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में फॉर्म-9 के 15, फॉर्म-10 के 2, फॉर्म-11 के 19 तथा फॉर्म-11A का 01आवेदन दर्ज किए गए।
इस प्रकार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल फॉर्म-9 के 119, फॉर्म-10 के 2, फॉर्म-11 के 83, फॉर्म-11A का 3 तथा फॉर्म-12B का 1 दावा-आपत्ति प्राप्त हुई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपनी प्रविष्टियों का परीक्षण कर आवश्यक होने पर दावा-आपत्ति अवश्य प्रस्तुत करें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाया जा सके।
