ऋण की अदायगी करने वाले दिव्यांगजनो का किया गया सम्मान

उत्तर बस्तर कांकेर 31 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम रायपुर के अध्यक्ष लोकेश कांवड़िया नें कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के साथ छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर निगम से प्राप्त दिव्यांगजन स्वरोजगार ऋण योजना के हितग्राही जिनका ऋण अदायगी पूर्ण हो गई है, उनका सम्मान किया गया। दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ वित्त विकास निगम लगातार प्रयासरत है। बैठक में कलेक्टर क्षीरसागर द्वारा आश्वस्त किया गया कि वन टाईम सेटेलमेंट के तहत भी दिव्यांगजनों को छूट प्रदान किया जायेगा, ऐसे हितग्राही जिन्होने एक भी किस्त नही चुकाया है उनसे डोर-टू-डोर सम्पर्क करने के लिए उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया। दिव्यांगजनों को ऋण प्रदान करने के पहले व्यवस्थित ढंग से प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा, केवल ऋण देना उद्देश्य नही बल्की दिव्यांगजनों के सामग्री को विक्रय की व्यवस्था भी की जायेगी।
जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा ऋणी हितग्राहियों से सतत् संपर्क किया जा रहा है। बैठक में ऐसे पांच दिव्यांग हितग्राहियों का सम्मान किया गया जिन्होने ऋण को चुका दिया है इससे समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा की पुराने ऋण चुकाने पर ही नये हितग्राहियों को ऋण सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम रायपुर के अध्यक्ष लोकेश कांवड़िया एवं कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के कर कमलो से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किया गया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती क्षमा शर्मा द्वारा समाज कल्याण विभाग की उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी गई साथ दिव्यांग हितग्राहियों को शॉल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग, विधिक सहायता स्वयं सेवी हितग्राही एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को दिव्यांगजनों के लिये बड़ी उपलब्धि बताया।