किसानों ने अब तक 2 लाख 34 हजार मेट्रिक टन से अधिक धान बेचा
उत्तर बस्तर कांकेर, 31 दिसंबर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत जिले के सभी 149 उपार्जन केंद्रों तथा 70 सहकारी समितियों में किसानों के द्वारा धान बेचा जा रहा है। खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 2 लाख 34 हजार 477 मेट्रिक टन धान किसानों द्वारा बेचा जा चुका है। इसमें 2 लाख 32 हजार 274 मेट्रिक टन मोटा धान तथा 2 हजार 073 मेट्रिक टन पतला और 129 मेट्रिक टन सरना वैरायटी का धान सम्मिलित है। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए केन्द्र प्रभारी तथा पर्यवेक्षण व निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार धान के परिवहन, भण्डारण तथा विक्रय की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए 13 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा धान की अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु गठित टीमों के द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।
