बाइक की डिग्गी से 35 हजार की उठाईगिरी

महासमुंद। छुईपाली के मेडिकल स्टोर्स के पास एक बाइक की डिग्गी से 35 हजार रुपए उठाईगिरी हो गई। रिपोर्ट पर सिंघोड़ा पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। लखनपुर निवासी कौशल चिरकिया ने बताया कि 23 दिसंबर को वह अपनी दादी निरवासी चिरकिया के साथ जिला सहकारी बैंक सरायपाली गया था और बैंक से 35 हजार रुपए निकालकर कपड़े के थैले में दो पासबुक, दो आधार कार्ड, एक कीपैड मोबाइल, जमीन का पट्टा और 35 हजार रुपए को बाइक की डिग्गी में रखकर वापस आ रहे थे। इसी बीच दवाई लेने छुईपाली के श्याम मेडिकल के पास रूके। दवाई लेकर वापस आए और सिंघोड़ा ग्रामीण बैंक आकर देखने पर डिग्गी में रखा उक्त सामान व रकम का थैला नहीं था। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।