ग्रामीण से 30 लीटर महुआ शराब जब्त

महासमुंद। बसना पुलिस ने ग्राम कंवटापाली में एक ग्रामीण के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केंवटापाली का बिजेंद्र कुमार जांगड़े अपने घर की बाड़ी में बिक्री के लिए अवैध शराब छिपाकर रखा है। पुलिस पहुंची तो बाड़ी में अवैध शराब बिक्री करते हुए मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम बिजेंद्र कुमार जांगड़े (38) बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 30 लीटर बरामद किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।