श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, इमलीभाठा में तैयारी
31 को श्री राधाकृष्ण मंदिर में भक्तिमय आयोजन व हिंदू सम्मेलन
महासमुंद। इमलीभाठा में श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के द्वितीय वर्षगांठ पर भक्तिमय आयोजन एवं भंडारा की तैयारी की जा रही है। आयोजन संयुक्त रुप से इमलीभाठा, अयोध्या नगर, रामरहीम नगर, इंद्रा कॉलोनी, वर्धमान नगर, श्रीराम वाटिका (रानी लक्ष्मीबाई बस्ती) की ओर से किया जा रहा है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के सांस्कृतिक प्रभारी टेकराम सेन ने बताया कि प्रात: 11 बजे से श्री राम चरित मानस गान, दोपहर 12 बजे पूजा आरती, दोपहर 2 से 5.30 बजे तक आमंत्रित मानस मंडलियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी। शाम 6 बजे तक दीपोत्सव की तैयारियां की जा रही है। शाम 6 बजे से नगर पुरोहित पं. पंकज महाराज द्वारा महाआरती की जाएगी। पश्चात हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रखर वक्ताओं का उद्बोधन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि उद्बोधन के पूर्व भारत माता की आरती एवं पूर्ण वंदे मातरम का गान होगा रात्रि 8 बजे से स्कूली बच्चों का आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। आयोजन की सफलता के लिए लगातार गृह संपर्क अभियान एवं प्रभातफेरी की जा रही है। आयोजन समिति ने बताया कि समस्त भक्तों के लिए दोनों समय भंडारा की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बस्ती प्रमुख विजय चंद्राकर, एमआर विश्वनाथन, टेकराम सेन, हनीश बग्गा, पार्षदगण माखन पटेल, जय देवांगन, सुनैना पप्पू ठाकुर, पूर्व पार्षद दिनेश बेहरा, जगदीश साहू, समिति अध्यक्ष डीआर सोनी, लालाराम साहू, सुदामा मिश्रा, नीलमणि चंद्राकर, दीपक शर्मा, जीएस गौर, महावीर पवार, योगेश कश्यप, पूरन देवांगन, छेदीलाल राठौर, राजेश सोनी, बंशी साहू, ज्ञान सिंह चंदेल, कृपाराम सागर, शशिकांत जैन, खिलावन धनकर सहित समस्त मोहल्लेवासी लगातार मेहनत कर रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए सुजाता विश्वनाथन, राखी शर्मा, सविता चंद्राकर, दुलारी चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता के लिए 31 दिसंबर को सभी अपने घरों में रंगोली बनाकर शाम को दीप प्रज्ज्वलित करें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
