श्रीमद् भागवत सुनने उमड़ रही भीड़

महासमुंद। ग्राम मरार कसहीबाहरा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पुराना दुर्गा चौक स्थित सिद्धेश्वर पारा में किया जा रहा है। यहां श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन सुदामा चरित्र को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कथावाचक भागवताचर्या पंडित हरिओमशरण तिवारी हैं। कथा श्रवण करने ग्रामवासियों की भीड़ जुट रही है। कथा के दौरान पूर्व सरपंच कमलनारायण साहू, साहू समाज खल्लारी परिक्षेत्र उपाध्यक्ष खिलेश लाला साहू, सतीश साहू, दिनेश कुमार साहू, तिलक, पप्पू साहू, सरपंच श्रीमती संगीता गुणनिधि पटेल, पारस साहू, छगन चंद्राकर, निलेश्वरी चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, भूखन पटेल, ढीलू चंद्राकर नेपाल, कीर्ति भट्ट, समेत समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं।