व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मापदंडों का पालन नहीं, 9 को नोटिस

महासमुंद। नगर में खाद्य सुरक्षा निरीक्षण अभियान चलाया गया। जांच के दौरान अनेक प्रतिष्ठानों में मापदंडों का पालन नहीं करते पाए जाने पर होटलों, भोजनालयों, ठेला व खोमचों समेत 9 संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही खाद्य सामग्री के परोसने या पैक करने में अखबारी कागज के उपयोग को हतोत्साहित करते हुए खाद्य कारोबारियों को नियमों का पालन करने समझाइश दी गई। जांच के दौरान शहर के कई प्रतिष्ठानों में फूड सेफ्टी एक्ट का पालन नहीं किए जाने पर 9 खाद्य कारोबारियों को सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया। सभी को 7 दिवस के अंदर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय सीमा में सुधार न करने की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।