कांपा में श्री अजमीढ़ धाम में स्वर्णकार समाज के भवन का लोकार्पण
महासमुंद। नेशनल हाईवे-353 पर स्थित श्री अजमीढ़ धाम कांपा में सोमवार को स्वर्णकार समाज के भवन का लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, अध्यक्षता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम, छत्तीसगढ़ शासन एवं पूर्व सांसद चंदू लाल साहू,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सृष्टि अमर चंद्राकर , जनपद सदस्य श्रीमती सुधा योगेश्वर चंद्राकर, कांपा सरपंच विकास चंद्राकर, पवन पटेल उपस्थित थे। अतिथियों ने पूर्व सांसद चंदू लाल साहू द्वारा स्वर्णकार समाज को प्रदत्त 10 लाख रुपए के भवन का लोकार्पण किया। तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा दिए गए 15 लाख रुपए की राशि से निर्मित बड़े भवन का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि समाज की मुख्य धारा से जुड़कर ही हम अपने राज्य एवं देश की प्रगति कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिनकी बेटियों की शादी में तकलीफ होती है, उनकी सरकार ऐसे परिवारों के प्रति संवेदनशील है। वर्तमान में शादी व्याह को ध्यान में रखते हुए समाज की मांग पर उन्होंने किचन शेड तत्काल बनाए जाने की घोषणा की और आगे भी रचनात्मक कार्यों में हरसंभव सहयोग करने की घोषणा की । अध्यक्षता कर रहे चंदू लाल ने कहा कि स्वर्णकार समाज सोने चांदी के आभूषण बनाने वाला मेहनतकश समाज है । इनके बिना बेटियों का विवाह नहीं हो सकता, आभूषण नहीं बन सकते। विशिष्ट अतिथि अमर चंद्राकर ने स्वर्णकार समाज के साथ गहरा जुड़ाव होना बताया व समाज के सेवा भावी अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और 10 हजार रुपए, कांपा सरपंच विकास चंद्राकर ने 15 हजार रुपए का सहयोग किया। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया।
