प्रदेश में हो रहा विकास, गरीबों को मिल रहा आवास : विधायक
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत स्वीकृति पत्र एवं अनुज्ञा पत्र का हुआ वितरण
महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत नगर पालिका महासमुंद द्वारा सोमवार को स्थानीय टाऊन हॉल में अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के युवा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हितग्राहियों को शुभकामनाओं के साथ अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष हरवंश सिंह (नानू भाई), पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल चंद्राकर, शहर मंडल उपाध्यक्ष मुन्ना साहू, मंडल महामंत्री अग्रज शर्मा भाजपा नेतागण मनीष शर्मा, राजू चंद्राकर, हफीज कुरैशी, हनीश बग्गा, शरद मराठा पार्षदगण भाऊराम साहू, माखन पटेल, सुनैना पप्पू ठाकुर, कल्पना सूर्यवंशी, पीयूष साहू, चंद्रशेखर बेलदार, सीता डोंडेकर, माधुरी धनीराम यदु, धनेश्वरी सोनवानी, मुन्ना देवार, धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, राहुल आवड़े, जितेंद्र ध्रुव, सूरज नायक सहित अन्य उपस्थित थें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने केंद्र एवं राज्य की लोक कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहर में आज 50 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुज्ञा पत्र दिया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 141 लाख रुपए होगी। हर परिवार का सपना होता है कि उसका स्वयं का मकान हो जिसे भाजपा की सरकार साकार कर रही है। उन्होंने मंच से एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शहर में नए बस स्टैंड की आवश्यकता है। इसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा, नए बस स्टैंड के लिए लभरा के आसपास जगह देखी जा चुकी है, बहुत जल्द शहर की जनता को सौगात मिलेगी।उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के पूर्व शासन में वर्ष 2017 में नए बस स्टैंड के लिए तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रस्ताव मंगाया था। उन्होंने बताया कि शहर विकास के लिए मेरा प्रयास जारी है। बीटीआई रोड में सौंदर्यीकरण एवं नाली निर्माण कार्य जारी है। तुमगांव रोड में निर्माण कार्य प्रगति पर है, राजनीति से ऊपर उठकर शहर विकास के कार्य किया जा रहा है।
अन्य अतिथियों ने भी दी बधाई
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ के तुरंत बाद प्रदेश के 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने की स्वीकृति दी। परिणाम स्वरुप आज शहर की जनता को लाभ मिल रहा है। भाजपा की केंद्र एवं राज्य की सरकार गरीब जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रही है। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने भी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य की सरकार पहले से राशि बढ़ाकर दे रही है। अब आवास निर्माण के लिए दो लाख 50 हजार रुपए 4 किश्तों में दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने राज्य में आवास के हितग्राहियों के लिए गृह प्रवेश योजना के अंतर्गत 18 माह के अंदर आवास बनाने वाले परिवार को गृह प्रवेश के समय लगभग 32 हजार रूपये अतिरिक्त दिया जाएगा। कुल 2 लाख 82 हजार रुपए प्राप्त होगा। सभी हितग्राही समय सीमा में आवास बनाने का प्रयास करें। शीघ्र ही शहर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के प्रयासों से 50 नए आवास गरीब जनता को प्राप्त होगी। इस अवसर पर सीएमओ अशोक सलामे, इंजीनियर हेमंत पिस्दा, आवास प्रभारी लोकरंजन साहू, दुर्गेश कुंजेकर, करण यादव, नौशाद बख्श, सीताराम चेलक, रिक्की महंती सहित अन्य उपस्थित थें।
