नपाध्यक्ष साहू ने नए बस स्टैंड निर्माण के लिए मांगा विधायक से सहयोग

नए बस स्टैंड निर्माण व टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण के लिए बजट स्वीकृत कराने की मांग
महासमुंद। स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित भवन अनुज्ञा पत्र वितरण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने शहर विकास से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों के लिए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से चर्चा कर उनका सहयोग मांगा। श्री साहू ने विधायक को बताया कि शहर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए नए आधुनिक बस स्टैंड की जरूरत है। साथ ही टाउन हॉल की मरम्मत व सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है। इन दोनों कार्यों को कराने का प्रस्ताव परिषद की बैठक में भी लाया जा चुका है। साथ ही बस स्टैंड के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी से बजट स्वीकृत करने की मांग की जा चुकी है। इस जनहित के कार्यों को तत्काल स्वीकृत कराए जाने की महती आवश्यकता है। श्री साहू ने विधायक से अनुरोध किया कि नए बस स्टैंड की स्वीकृति व टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास कर तत्काल बजट पास कराकर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को सुविधाये प्रदान करने के लिए पालिका भरपूर प्रयास कर रही है। आपका भी सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर समस्त सभापतियों, उपस्थित पार्षद गणों ने भी सहमति प्रदान करते हुए ज्ञापन में हस्ताक्षर किया। पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि नए बस स्टैंड का निर्माण और नगर का विकास जनता का अधिकार है। यह पहल नगर के दीर्घकालिक विकास एवं नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।