भूरका के श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए नपाध्यक्ष
महासमुंद। ग्राम भूरका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। उन्होंने भागवत भगवान की पूजा – अर्चना कर कथा वाचक का श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया तथा समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। उक्त आयोजन ग्राम भूरका निवासी मेघनाथ साहू परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है। इस दाैरान श्री साहू ने कहा कि भागवत कथा श्रवण का अवसर साैभाग्य से मिलता है। कथा के प्रभाव से गाँव में सकारात्मकता का संचार होता है। आज कथा सुनने का अवसर मिला है, इसके लिए मैं आयोजनकर्ता का आभार व्यक्त करता हूँ। कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में माताएं, ग्रामीण जन व बच्चे उपस्थित थे।
