एसआईआर, नप अध्यक्ष ने भरा फार्म
नारायणपुर, 10 नवम्बर 2025। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य सफलतापूर्वक संपादित किया जा रहा है, जिसके तहत् आज जिले के नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जनप्रतिनिधि, सरपंच सहित ग्रामीणों एवं समस्त मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर दस्तावेज संकलित किया जा रहा है।
विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक भरवाकर वापस प्राप्त कर तथा मतदाता सूची के अद्यतन की कार्यवाही संपादित कर रहे हैं। यह कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है।
जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरने की अवधि, 09 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन, 09 दिसम्बर से 08 जनवरी तक दावा आपत्ति करने, 09 दिसम्बर से 31 जनवरी तक सुनवाई और सत्यापन तथा 07 फरवरी 2026 तक अंतिम चरण सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
