कन्या शिक्षा परिसर की 61 छात्राओं को मिला सरस्वती साइकिल योजना का लाभ
दंतेवाड़ा, 10 नवंबर 2025। शिक्षा प्रोत्साहन देने हेतु छत्तीसगढ़ शासन सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यकम आज विकासखंड गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जावंगा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, शकुंतला भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम, दिनेश कौशल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम, बोमड़ा राम कोवासी सरपंच ग्राम पंचायत जावंगा, रजनीश सुराना अध्यक्ष नगर पंचायत गीदम, श्याम सिंह ठाकुर अध्यक्ष एसएमडीसी, पवन कर्मा जनपद सदस्य गीदम अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं की कुल 61 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना तथा उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा समाज की सशक्त नींव है, अतः राज्य सरकार प्रत्येक बालिका तक शिक्षा का अवसर पहुँचाने हेतु सतत प्रयासरत है। उन्होंने आषा व्यक्त किया कि सायकल मिलने से छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल आने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जावंगा के प्राचार्य राजेन्द्र श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षिका शर्मिला कड़ती, शिक्षिका सीमा सिंह चौहान, रविन्द्र झा एवं अन्य शिक्षा शिक्षिका उपस्थित रहे।
