कबीर मंदिर में दीपावली मिलन समारोह 28 को

महासमुंद। शहर के रायपुर रोड स्थित स्थानीय कबीर मंदिर में 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे कबीरपंथी साहू समाज का दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के कबीरपंथी साहू समाज के अलावा अन्य जिले के पदाधिकारी व केंद्रीय समिति के सदस्य उपस्थित होंगे। समाज के सेवाराम साहू, मुकुंद साहू ने बताया कि यह आयोजन जिले के समस्त परिक्षेत्र पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं केंद्रीय पदाधिकारियों की सहमति से किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कबीरपंथी साहू समाज के वार्षिक अधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए स्थल तय किया जाएगा। बालोद जिला से प्राप्त आवेदन के अनुसार बालोद जिला प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सभी इकाई के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे।