नशे दूर रहने और दूसरों को भी नशा छोड़ने करेंगे प्रेरित: तुषार

महासमुंद। भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ग्राम फुसेराडीह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज नशामुक्ति का अर्थ है, नशे की आदतों से मुक्ति प्राप्त करना। वर्तमान में नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है।
शराब, सिगरेट, तंबाकू, गांजा, अफीम जैसे नशीले पदार्थ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करते हैं, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करते हैं। नशे की लत व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को कम कर देती है और उसे गलत रास्ते पर ले जाती है। नशा करने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है। उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है, परिवार में कलह और असंतोष बढ़ता है। नशे के कारण अनेक अपराध भी होते हैं, जिससे समाज की शांति भंग होती है। सरकार और समाज दोनों को मिलकर नशा मुक्ति के लिए कदम उठाना चाहिए। जागरुकता अभियान, शिक्षा, और नशा मुक्ति केंद्रों की सहायता से लोगों को इस बुराई से बाहर निकाला जा सकता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को स्वस्थ और सफल बनाना चाहिए। इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वयं भी नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।