बंदूक और चाकू की नोक पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। सरायपाली पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आए एक युवक से बंदूक और चाकू दिखाकर रुपए लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक फरार है। आरोपियों ने नशे के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक बलौदा निवासी बसंत कुमार साहू सरायपाली के एक अस्पताल में फार्मासिस्ट है। बीते 23 अक्टूबर की शाम 4.30 बजे श्री होटल के सामने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया था। उसी समय बाइक ओडी 03 ए 1453 में अजित लाला, हिमांशु सोना और दीपक डड़सेना उसके पास आए। इस दौरान अजित लाला अपने पास एक छोटा बंदूक और हिमांशु सोना चाकू रखा था। दोनों उसे पेट्रोल पंप के वॉशरूम में ले जाकर चाकू और बंदूक दिखाकर 500 रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उससे और रुपए मांगे, जिस पर उन्होंने पेट्रोल ऑनलाइन भरवाने की बात कही। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने पेट्रोल पंप के बार कोड में 250 रुपए ऑनलाइन जमा कराए और कर्मचारियों से नकद 250 रुपए लेकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। दो आरोपी हिमांशु सोना और दीपक डड़सेना को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि आरोपी अजीत लाल फरार हो गया।
