नपाध्यक्ष के निर्देश पर छठ पर्व के पूर्व हुई महामाया तालाब की सफाई
महासमुंद। छठ पर्व के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर महामाया तालाब छठ घाट की साफ सफाई पालिका द्वारा की गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने छठ घाट का निरीक्षण किया। साथ ही वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री साहू ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। छठ पर्व के अवसर पर नगर जनों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि छठ पर्व भोजपुरी समाज के लोगों की आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पालिका द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने नगर वासियों से निवेदन किया है कि तालाब में स्वच्छता बनाए रखे, ताकि यह पवित्र अनुष्ठान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर महामाया मंदिर के पुजारी गण, सफाई सुपरवाइजर जीतू सोनी, गोपाल सोना सहित सफाई कर्मचारी गण उपस्थित थे।
