कॉलेज में मोल-डे का आयोजन, विविध स्पर्धा भी हुई

महासमुंद। शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में 24 अक्टूबर को रसायन शास्त्र विभाग द्वारा मोल डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डॉ. शीलभद्र कुमार के उद्बोधन से हुई। उन्होंने छात्राओं को विज्ञान के प्रति जिज्ञासु बने रहने और रसायन शास्त्र को प्रयोगात्मक रूप से समझने की प्रेरणा दी।
रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष वंदना यादव ने बताया कि मोल डे प्रत्येक वर्ष 23 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत सन् 1991 में नेशनल मोल डे फाउंडेशन के संस्थापक मौरिस ओहलर द्वारा की गई थी। यह दिवस अवोगाद्रो संख्या के सम्मान में मनाया जाता है। मोल कांसेप्ट रसायन शास्त्र का महत्वपूर्ण कांसेप्ट है, जो हमें पदार्थों की मात्रात्मक समझ प्रदान करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय में मोल कांसेप्ट पर आधारित पोस्टर, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विशेष रूप से तैयार किए गए मोलेसिक पार्क थीम पर नाटक में छात्राओं ने हास्य, अभिनय और वैज्ञानिक जानकारी का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत किया। नाटक में अवोगाद्रो, प्रोफेसर कार्बन और मोल डायनासॉर्स जैसे किरदारों के माध्यम से रसायन शास्त्र के मोल कांसेप्ट को जीवंत रूप में दर्शाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम डॉली साहू एवं बुशरा हयात अंसारी, द्वितीय अंकिता प्रधान एवं तनुश्री चौहान, तृतीय अंजुमन कुरैशी एवं रागिनी चंद्राकर, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम बुशरा हयात अंसारी (बीएससी तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय अंकिता प्रधान (बीएससी तृतीय वर्ष) रहीं।