छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025 विषय पर कार्यशाला का आयोजन

कलेक्टर ने युवाओं से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने किया प्रोत्साहित
कोण्डागांव, 24 अक्टूबर 2025/ शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव सुबह 11 बजे एवं शासकीय महेश बघेल दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल में दोपहर 2 बजे शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में स्टार्टअप छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने कार्यशाला में उपस्थित युवाओं से संवाद करते हुए उनके आइडिया और अभिनव विचारों को जाना और कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके समाधान के आइडिया के साथ स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। उन्होंने ‘छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन’ को शासन की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए अधिक से अधिक युवाओं को पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया, जिससे उनके नवाचार को नया मंच मिल सके।
इसके पश्चात् मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवेन्द्र मरावी, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर द्वारा विद्यार्थियों को स्टार्टअप एवं जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों के बीच नवाचार उद्यमिता और समावेशी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं छत्तीसगढ़ आइडियाथान में छात्र छात्राओं को पंजीयन की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। साथ ही अधिक से अधिक छात्रों को पंजीयन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर डॉ. नीरज कुमार वर्मा, प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोण्डागांव श्रीमती कुसुमलता नेताम, शासकीय गुण्डापुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव सहायक प्राध्यापक डॉ. किरण नुरेटी एवं प्राचार्य सहित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।