राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि में किया गया संशोधन

08 से 11 नवंबर तक आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
बालोद, 24 अक्टूबर 2025/ लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि में आंशिक संशोधन की गई है। इसके अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि 01 से 04 नवंबर को संशोधित कर 08 से 11 नवंबर तक कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बालोद में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो बालक-बालिका 14 वर्ष, फुटबाल बालक-बालिका 14 वर्ष एवं नेटबाल बालक-बालिका 19 वर्ष का आयोजन 08 से 11 नवंबर तक जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित की जाएगी।