पशु औषधालय हसलनार की टीम ने बचाई बैल की जान

कोण्डागांव, 24 अक्टूबर 2025/ पशु औषधालय हसलनार (मर्दापाल) के अंतर्गत ग्राम पोहमार में आज सुबह लगभग 8 बजे एक बैल चराई के दौरान पहाड़ी से फिसलकर एक छोटे झरने में जा गिरा। घटना की सूचना ग्रामीण श्री पिलाराम कोर्राम ने तत्काल पशु औषधालय हसलनार को दी। सूचना मिलते ही उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं कोंडागांव डॉ. एमबी सिंह के निर्देश पर पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। टीम में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार नेताम तथा रामसीग कोर्राम ने मिलकर झरने के पास ही बैल को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया। टीम की त्वरित कार्रवाई से बैल की जान बचाई जा सकी। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता की सराहना की।