मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, 30 तक आवेदन

बालोद, 24 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित की गई है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत विधवा, परित्यक्त महिला, दिव्यांगजन एवं 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 30 अक्टूबर तक जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग बालोद में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन दो प्रतियों में हिन्दी में ही भरा जाएगा। आवेदन के साथ पासपोर्ट आकार का नवीनतम रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर फ्रंट पेज में लगाना होगा। आवेदन के साथ निवास के साक्ष्य के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान या राज्य शासन द्वारा स्वीकार्य कोई अन्य प्रमाण अथवा अभिलेख इत्यादि दस्तावेज के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त कर, जनपद पंचायत के माध्यम से एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय के माध्यम से जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग जिला बालोद को प्रेषित किया जाएगा।