राज्योत्सव के सफल आयोजन सुनिश्चित करने अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

बालोद, 24 अक्टूबर 2025/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के आदेशानुसार बालोद जिले में 02 से 04 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्योत्सव समारोह के सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जारी आदेश में समारोह के सफल आयोजन हेतु अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को मंचीय व्यवस्था, फ्लैक्स एवं आवश्यक टेंट पंडाल, दो स्वागत द्वार की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण मण्डल एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत यांत्रिकी) को विद्युत व्यवस्था, लाईटिंग, माईक व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को फुलमाला, गुलदस्ता, गमला, स्वागत द्वार व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य सुविधा, जिला सेनानी होमगार्ड को फायर ब्रिगेड, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालोद को साफ-सफाई की व्यवस्था, जिला खनिज अधिकारी को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मैदान समतलीकरण की जिम्मेदारी सौपीं गई है। इसी तरह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालोद को कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह जिला आबकारी अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों की भोजन व्यवस्था, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बालोद के कार्यपालन अभियंता को सांस्कृतिक दल मोमेंटो, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परिवहन विभाग एवं जिला मिशन समन्वयक को कलाकारों को लाने व ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी को मंच पर स्वल्पाहार, उप संचालक, पंचायत को आमंत्रण पत्र, छपाई, वितरण, सभी तहसीलदारों को आमंत्रण पत्र वितरण, जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन को मंच संचालन, उद्घोषक, वन मंडलाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बास-बल्ली की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सी.एस.एस.डी.ए. विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला पंचायत एन.आर.एल.एम., पशु चिकित्सा विभाग, शक्कर कारखाना, खादी ग्रामोद्योग हथकरघा, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी विभाग, नगरपालिका परिषद बालोद, वन विभाग, जनसम्पर्क विभाग को प्रदर्शनी हेतु स्टाॅल की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बालोद को कार्यपालिक मजिस्टेªट ड्यूटी लगाने, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को मंच पर मां सरस्वती की फोटो, दीप प्रज्ज्वलन की व्यवस्था, उप संचालक पंचायत जिला पंचायत को स्टाल का वितरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद को फुड जोन एवं सभी विभाग प्रमुखों को विभागीय योजनाओं के बैनर, फ्लैक्स, पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।