पेट्रोल भराने गए युवक से बंदूक व चाकू दिखाकर लूट
महासमुंद। पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने गए युवक को बंदूक दिखाकर तीन लोगों ने नकद लूट लिए। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25-27 एवं बीएनएस की धारा 309(4), 311 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बलौदा थाना क्षेत्र निवासी बसंत कुमार साहू ने शिकायत की है कि वह सराओली के एक अस्पताल में फार्मासिस्ट है। 23 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने गया था उसी समय बाइक क्रमांक ओडी 03 ए 1453 में अजित लाला, हीमांशु सोना और दीपक डड़सेना आए। अजित लाला एक छोटा बंदूक और हिमांशु सोना एक चाकू रखा था दोनों मुझे पेट्रोल पंप के वाशरूम में ले गए और चाकू व बंदूक दिखाकर बोले-जो पैसा तेरे पास है दे दे, नहीं तो गोली मार देंगे। मेरे पास 500 रुपए नकद था जिसे कट्टा दिखाकर लूट लिए और 250 रूपए मोबाइल से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने फोन पे कराया।
