अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में ली बैठक

राजनांदगांव 24 अक्टूबर 2025। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  पीएस धु्रव ने वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में बैठक ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी  अंकित चौहान एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह उपस्थित रहे। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  पीएस धु्रव ने गणना प्रपत्र की प्रिंटिंग हेतु वेंडर की नियुक्ति की स्थिति, नगरीय क्षेत्र में अतिरिक्त बीएलओ की नियुक्ति का प्रस्ताव, हेल्प डेस्क, बीएलओ की मोबाईल डिक्शनरी के संबंध में, बीएलओ व बीएलए की ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कैटेगरी सी/डी के एनालिसिस, बीएलओ के अपने निर्वाचन क्षेत्र में निवास करने के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए वर्तमान मतदाताओं का मिलान पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं से किया जाना है।