जय बजरंग बुनकर सेवा सहकारी समिति उमरेली के मतदाता सूची का 4 नवंबर को होगा अंतिम प्रकाशन
कोरबा 24 अक्टूबर 2025/ जय बजरंग बुनकर सेवा सहकारी समिति उमरेली के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 नवंबर को किया जायेगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जय बजरंग बुनकर सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरेली पंजीयन क्रमांक 337 से प्राप्त जानकारी अनुसार समिति के सदस्यता सूची का प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया गया है । जिसमें सदस्यों से दावा आपत्ति 25 अक्टूबर से 03 नवंबर तक समिति कार्यालय उमरेली में प्राप्त करने हेतु सदस्य संतोष देवांगन को अधिकृत किया गया है। दावा आपत्तियों का निराकरण एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
