मतदाता सूची का 2 नवंबर को होगा अंतिम प्रकाशन
कोरबा 24 अक्टूबर 2025/ अराधना भू-स्थापित कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति चारपारा के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 02 नवंबर को होगा।रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अराधना भू-स्थापित कामगार कारीगर सहकारी समिति मर्यादित चारपारा (कोहड़िया) पंजीयन क्रमांक 160 से प्राप्त जानकारी अनुसार समिति के सदस्यता सूची का प्रकाशन 23 अक्टूबर को किया गया है । जिसमें सदस्यों से दावा आपत्ति 24 अक्टूबर से 01 नवंबर तक समिति कार्यालय चारपारा कोहड़िया में प्राप्त करने हेतु सदस्य मोहनलाल को अधिकृत किया गया है। दावा आपत्तियों का निराकरण एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 02 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
