प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी प्रतिबद्धता एवं सक्रियतापूर्वक करें कार्य : कलेक्टर
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारियों एवं बैंकर्स की बैठक ली
राजनांदगांव 23 अक्टूबर 2025। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारियों एवं बैंकर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महती योजना है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इस योजना से जनमानस को लाभान्वित करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के संबंध में जानकारी दें। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना अंतर्गत पंजीयन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की इस महती योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी प्रतिबद्धता एवं सक्रियतापूर्वक कार्य करें। इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। बिजली की बचत होने पर तथा नि:शुल्क बिजली मिलने पर इसके दूगामी प्रभाव पड़ेगा। बिजली का बिल शून्य हो जाएगा और लोगों के जीवन में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि आवासीय कालोनी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसामान्य को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने सभी सहायक अभियंता सीएसईबी को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए तथा ऐसे वेंडर जो कार्य में लापरवाही करें, उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक अभियंता सीएसईबी के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वेंडर को छोटे स्तर तथा बड़े स्तर पर योजना अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के लिए कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत पंजीयन तथा वेंडर सलेक्शन लगातार करने कहा। आवासीय परिसर में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर उपभोक्ताओं को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा। आवेदन की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाईन है एवं आवेदक स्वयं वेंडर का चयन कर सकते है। रूफटॉप सोलर प्लांट का ग्रिड से संयोजन नेटमिटरिंग के माध्यम से बिजली के उपयोग के संबंध में जानकारी ले सकते है। इससे उपभोक्ताओं को अतिरिकत आय भी प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित मुकेश साहू, लीड बैंक मैनेजर मुनिष शर्मा सहित बैंकर्स उपस्थित रहे।
