प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लक्ष्य की पूर्ति एक सप्ताह में हर हाल में सुनिश्चित करें – कलेक्टर

लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही पर वेंडर्स और अधिकारियों पर होगी कठोर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
बेमेतरा 23 अक्टूबर 2025/ – प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में विलंब को लेकर कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया है। जिला कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों और वेंडर्स को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर योजना के लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने कहा कि यह योजना आम जनता के आर्थिक सशक्तिकरण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। शासन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदेही और तत्परता से किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर तक पहुंचकर नागरिकों को योजना के लाभों की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ा जा सके।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि लक्ष्य पूर्ति में देरी अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाती है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी वेंडर्स को अनुबंध की शर्तों का कड़ाई से पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि समयसीमा में लक्ष्य की पूर्ति नहीं होती है, तो संबंधित वेंडर्स का अनुबंध तत्काल निरस्त किया जाएगा तथा विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अंत में कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारी और वेंडर्स आपसी समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करें, ताकि जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक तक इस योजना का लाभ समय पर पहुंच सके और जिले को राज्य में आदर्श रूप में स्थापित किया जा सके।