कलेक्टर एवं एसपी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक

पिछले वर्षों के सड़क दुर्घटना आंकड़ों के आधार पर दुर्घटनाजन्य स्थलों का चिन्हांकन करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 23 अक्टूबर 2025। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव एवं पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव ने जिले के ब्लैक स्पॉट, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव ने पिछले 3 वर्षों के सड़क दुर्घटना आंकड़ों के आधार पर दुर्घटनाजन्य स्थलों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे लंबा है इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में जुडऩे वाली सड़कों में स्पीड ब्रेकर और साईन बोर्ड बनाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग में चिन्हांकित स्थानों पर हाईमास्क लाईट शीघ्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में घुमंतू पशुओं को गौशाला या पशु आश्रय स्थल में रखने कहा। उन्होंने शहर में होने वाले अतिक्रमण के संबंध में चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गौधाम योजना शुरू की गई है। गांवों में गौधाम स्थापित किया जाएगा, जिसे ऐसे संस्थान को दिया जाएगा, जहां पशुओं की देख-रेख की जाएगी और उन्हें प्रति पशु के हिसाब से अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के 17 गौधाम स्थलों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने सड़कों पर मवेशी मिलने पर मवेशी मालिकों पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग से पशुओं को हटाने के साथ-साथ निकटतम गौशाला में छोडऩे कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में पर्याप्त मात्रा में लाईट लगाने के निर्देश दिए। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। शहर में अव्यवस्थित विद्युत तार पोल एवं ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित तरीके से स्थापित करने के निर्देश दिए। शहर के चौक-चौराहों में पर्याप्त मात्रा में लाईटिंग और सड़कों के डिवाईडरों में रेडियम लगाने के निर्देश दिए। शहर में पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन करने कहा।
पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग ने कहा कि दुर्घटना होने के बाद एम्बुलेंस द्वारा हास्पिटल पहुंचा दिया जाता है लेकिन इसका पंजीयन नहीं हो पाता है। ऐसे दुर्घटनाओं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को संधारित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पाट के अलावा अन्य स्थलों में जहां सड़क दुर्घटना हो रही उसका चिन्हांकन करने कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थल भी हैं जहां सड़क दुर्घटना से घायल हो रहे है मृत्यु नहीं हो रही हैं ऐसे स्थलों का भी चिन्हांकन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर तकनीकी समस्या, लाईटिंग, पेड के कारण सड़क दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। हाईवे में जुडऩे से पहले सड़कों पर स्प्रीड ब्रेकर, ब्लिंकर, रम्बलर, लाईट लगाने कहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम  गौतम पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव  श्रीकांत कोर्राम, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी  आनंद शर्मा, जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।