दो अंतरराज्यीय तस्करों से एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त
ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे था गांजा
महासमुंद। पलसापाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। बसना पुलिस ने दो तस्करों से खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 65 सीजी 0136 से गांजा जब्त किया गया । पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम अर्रा थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुवा (बिहार) निवासी अनिल कुमार पासवान (31) तथा चालक के बाजू वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम खानपुर थाना चोला जिला बुलंदशहर (उप्र) निवासी अरूण सोलंकी (33 ) बताया। आरोपियों ने गांजा को सोनपुर ओडिशा के आगे से उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों से मोबाइल, नकद जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध बसना थाने में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बाइक सवार घायल
सिंघोड़ा पुलिस ने दुर्घटना में घायल बाइक चालक व एक महिला से 1.95 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि खम्हारपाली आरटीओ चेकपोस्ट के पास दुर्घटना से महिला -पुरूष व बच्चा बेहोशी की हालत में हैं। महिला के बांये घुटने, पीठ व पुरूष के सिर, दाहिने कान के पास, दाहिने हाथ एवं बच्चे के हाथ में खरोंच आई है। पुलिस ने घटनास्थल में आरोपी चालक की बाइक क्रमांक सीजी 10 एन 0436 व घायल महिला-पुरूष के दो बैगों की तलाशी ली ।
दोनों बैगों से 13 किलो गांजा बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट, 281, 125(ए) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
