धनतेरस को लेकर बाजार हुआ गुलजार

महासमुंद। नगर की सड़कें, बाजार और घर-आंगन, सब दिवाली के लिए सजकर तैयार हो चुके हैं। इस 6 दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत कल शनिवार को धनतेरस से हो रही है। नगर के बाजार में करोड़ों रुपये के कारोबार होने का अनुमान है। बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़, कारोबार में तेजी देखने को मिल रहा है। धनतेरस के पहले ही नगर के गोलबाजार, नेहरू चौक से बरोंडा चौक तक एवं अन्य प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। खास तौर पर सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, आॅटोमोबाइल और कपड़े की दुकानों पर चहल-पहल देखने लायक है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में तेजी आई है और धनतेरस के दिन यह चरम पर होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि केवल धनतेरस के दिन ही जिले में करोड़ रुपये से अधिक की खरीदी हो सकती है। लोग सोना-चांदी, नए वाहन, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, रसोई के बर्तन और अन्य उपयोगी सामानों की खरीदारी के लिए उत्साहित हैं। नगर के बाजार में विशेष तैयारियां की गई है। लोग खुशी और उल्लास के साथ इस महापर्व को मनाने तैयार हैं।
सजावट और पूजन सामग्री की धूम
दीपावली को लेकर घरों और दुकानों की साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट का काम अंतिम चरण में है। मिट्टी के दीयों, ग्वालिन कलश और रंग-बिरंगी मूर्तियों की दुकानें सज चुकी हैं। स्थानीय दीया एवं मूर्तियों के विक्रेताओं ने बताया है कि मूर्तियां 100 रुपए से 250 रुपए तक बिक रही है। दीये 100 रुपए सैकड़ा के हिसाब से बेचा जा रहा है। रंगोली के रंग, लाइटों की झालरें और अन्य सजावटी सामानों की भी जबरदस्त मांग है।
धनतेरस पर सामान खरीदने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषीय गणना के अनुसार 18 अक्टूबर को धनतेरस पर कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। धनतेरस के दिन कोई नया सामान, वाहन या गहना खरीदना चाहते हैं तो इन मुहूर्तों पर खरीद सकते हैं। सुबह का मुहूर्त 7:44 से 9:00 बजे तक हैं, दोपहर का मुहूर्त 12:05 से 4:16 बजे तक एवं स्थिर लग्न सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त 2:21 से 3:52 बजे तक है। इन समयों में की गई खरीदारी से मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की कृपा प्राप्त होती है।