पेंशनरों ने महंगाई भत्ता के लिए सौंपा ज्ञापन
महासमुंद। महंगाई भत्ता के लिए पेंशनरों ने ज्ञापन सौंपा । पेंशनर्स एसोसिएशन कलेक्टर से मिलने कार्यालय पहुंचा। प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकुमार साहू, तहसील अध्यक्ष रामकुमार साहू के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चन्द्राकर को ज्ञापन सौंपकर देय तिथि से कुल 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से संगठन मंत्री चमनलाल साहू, सहसचिव राधेश्याम दुबे, कार्यकारिणी सदस्य नेहरू साहू, विष्णु प्रसाद साहू, पुरूषोत्तम शर्मा, शिवनंदन भोसले, बोधन साहू, संतूराम, लच्छीराम, जगदीश ध्रुव, ज्ञानसिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।
