बीमा , बचत और आर्थिक सुरक्षा की दी जानकारी

महासमुंद। भारतीय जीवन बीमा निगम के चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर राकेश झाबक ने बीमा सखी एजेंट और सभी अन्य एजेंटों का दीपावली मिलन झाबक रिसॉर्ट रायमुड़ा में रखा । जिसमें जिले से लगभग 100 एजेंटों ने दिवाली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डिप्टी मैनेजर अभिषेक जैन , महासमुंद के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एमडी ठाकुर ने दीपावली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए बीमा का उद्देश्य और हर गाँव में बीमा की जानकारी और इसमें बचत और आर्थिक सुरक्षा के बारे में लगभग 50 नए बीमा सखी अभिकर्ताओं को जानकारी दी । अभिषेक जैन और राकेश झाबक ने दो नए प्लान और पुराने प्लान की जानकारी दी।