आशीबाई स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण

महासमुंद। शासकीय आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण राज्य कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा रायपुर मुक्ति बैस ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैब की व्यवस्था, रखरखाव, विद्यार्थियों के प्रदर्शन, प्रोजेक्ट डेमोंस्ट्रेशन एवं विभिन्न नवाचार गतिविधियों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 से संबंधित नवाचारों, विचारों और प्रोटोटाइप की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को और अधिक सृजनात्मक बनने के लिए प्रेरित किया। राज्य कार्यक्रम अधिकारी मुक्ति बैस ने अटल टिंकरिंग लैब के उत्कृष्ट संचालन की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य जीआर सिन्हा और एटीएल लैब प्रभारी चंद्रशेखर मिथलेश के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी तरह नवाचार को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को सृजनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।