पांचवें दिन ध्वज अवतरण के साथ शिविर का हुआ समापन

महासमुंद। संभाग स्तरीय स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार जांच शिविर का पांच दिवसीय आयोजन संजय कानन के पास किया गया। शिविर के चतुर्थ दिवस महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउट्स-गाइड राज्य मुख्य आयुक्त मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह खालसा (गोल्डी),अध्यक्ष जिला स्काउट्स येतराम साहू, विशिष्ट अतिथिगण नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, जिलाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी संदीप दीवान, जय पवार, आनंद साहू, उपाध्यक्ष जिला स्काउट्स एवं गाइड्स संघ सुधा साहू, पारस चोपड़ा, पंकज चंद्राकर, अरुण साहू, महेंद्र सिका, शरद मराठा, नंदकिशोर सिन्हा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल ने ज्वाल प्रज्ज्वलित कर महाशिविर ज्वाल का शुभारंभ किया।
संभाग से महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी व बलौदाबाजार जिला स्काउट गाइड के साथ सर्विस रोवर रेंजरों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंतिम पंचम दिवस प्रात:7 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन जय पवार के आतिथ्य में हुआ। 10.30 बजे समापन समारोह में जिला संघ द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समापन समारोह में येतराम साहू, एस चन्द्रसेन, जय पवार, आनंद साहू, पंकज चंद्राकर, टीकेएस परिहार, मधु तिवारी, पूनमसिंह साहू, संतोष कुमार साहू, रामकुमार साहू, लीलिमा साहू, गिरीश पाढ़ी, ईनू राम वर्मा, शैलेंद्र कुमार नायक, लीनू चंद्राकर, प्रमोद कुमार कन्नौजे, अवधेश विश्वकर्मा, लता वैष्णव एवं अन्य अतिथियों एवं दौलत कुमार देवांगन, नीरज शर्मा व बसंत कोसले, लुकेश्वर प्रधान की उपस्थिति में ध्वज अवतरण पश्चात राष्ट्र गान और अंतिम में अलविदा फिर मिलेंगे के साथ उद्घोष के साथ समापन हुआ। उक्त जानकारी प्रमोद कन्नौजे व तुलेंद्र सागर ने दी है।