नगर की डेयरी और दुकान से गांजा बरामद

महासमुंद। सिटी कोतवाली व सांकरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 550 ग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वार्ड नंबर 8 नयापारा निवासी ऋषभ यादव (18) से उनकी वार्ड नंबर 11 दलदली रोड स्थित दुग्ध डेयरी से 350 ग्राम गांजा (कीमत 3500 रुपए) बरामद किया। इसी तरह सांकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बल्दीडीह के एक घर/ दुकान में दबिश दी। जहाँ भीमसेन अग्रवाल (27) से 250 ग्राम गांजा (कीमत 2500 रुपए) बरामद किया। बताया गया कि आरोपी गांजे को बिक्री के लिए रखा था।