संकुल केंद्र टेकनार में बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित
बच्चों को जाति प्रमाण पत्र मिलने से अभिभावकों ने जताया संतोष
दंतेवाड़ा, 14 सितम्बर 2025। आज संकुल केंद्र टेकनार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य रामू नेताम एवं सरपंच मनीराम भोगमी द्वारा बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद सदस्य रामू नेताम ने इस पहल पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब कक्षा पहली से ही बच्चों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अभिभावकों को कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।उन्होंने संकुल के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करवाए। कार्यक्रम में बताया गया कि संकुल से कुल 84 फॉर्म जमा किए गए थे, जिनमें से 50 जाति प्रमाण पत्र तैयार होकर प्राप्त हो चुके हैं और बच्चों को वितरित किए जा चुके हैं। इस तरह शालाओं में बच्चों को जाति प्रमाण पत्र मिलने से अभिभावकों ने भी प्रसन्नता जाहिर की है।