महिलाओं को डंडे से पीटा

महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम नांदगांव में एक महिला के साथ मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया है। पुलिस को नांदगांव निवासी बिरझा पटेल ने बताया कि 10 सितंबर को वह अपनी बहू के साथ घर में थीं, तभी उसके देवर का बेटा शिवचरण पटेल घर आया और खेत को रेग में क्यों बोये हो कहकर बहू के साथ गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी और डंडे से पीटकर बहू को चोट पहुंचाई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।