राज्य व्यवसायिक परीक्षा माह सितंबर-अक्टूबर की मुख्य परीक्षा के फार्म 15 से
कोरबा 12 सितंबर 2025/शासकीय आईटीआई करतला के इंजीनियरिंग एवं नान इंजिनियरिंग व्यवसायों के राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) एवं स्कूल आईटीआई के संयुक्त अध्यापन योजना में कक्षा 12वी के विद्यार्थीयों की आईटीआई ट्रेड की परीक्षा माह सितम्बर 2025 समय सारणी अनुसार 25 सितंबर से प्रारंभ होकर दिनांक 06 अक्टूबर तक सम्पन्न होगी। आयोजित परीक्षा में संस्था से सत्र 2024-25 एकवर्षीय व्यवसाय नियमित, सत्र 2023-25 द्विवर्षीय नियमित (द्वितीय वर्ष),सत्र 2024-26 द्विवर्षीय नियमित (प्रथम वर्ष), एवं सत्र 2023-25 संचालित एससीव्हीटी$स्कूल आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी तथा सभी भूतपुर्व प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगे। समस्त पात्र प्रशिक्षणार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने प्रशिक्षणार्थी परीक्षा फार्म 15 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर संबंधित व्यवसाय के प्रशिक्षण अधिकारी से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।