विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यशाला
दंतेवाड़ा, 12 सितंबर 2025। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर गीदम स्थित स्वामी आत्मानंद कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को मध्य मानसिक स्वास्थ्य अंतर्गत तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ’’चलो बात करें’’ थीम पर छात्राओं को किसी भी तनाव के समय खुलकर बात करने की सलाह दिया गया। उक्त कार्यशाला में छात्राओं ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉक्टर देश दीपक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतीक सोनी, डब्ल्यू एच ओ जिला सलाहकार कुमार गौरव, जिला एनसीडी सलाहकार अंकित सिंह, यूनिसेफ से श्रुति एवं संस्था के प्राचार्य तथा शिक्षक उपस्थित थे।