मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हितग्राहियों को बांटे चेक
कोंडागांव, 11 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को जगदलपुर में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरण किया। जिसमें पीएमएफएमई योजना अंतर्गत कोंडागांव की रागिनी जायसवाल को फिटनेस प्यूल हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख 53 हज़ार 500 रुपए का चेक प्रदाय किया गया। इसी प्रकार, पीएमईजीपी योजना अंतर्गत जिले के सुरेश कुमार देवांगन को किसान मितान एग्रो ट्रैक्टर-ट्रॉली निर्माण हेतु 50 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। साथ ही जिले तीन व्यक्तियों को नए उद्योग स्थापित करने के लिए अभिस्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा।